खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Updated: 28/02/2024 at 3:52 PM
Sports competition

बरहज ,देवरिया। बीआरसी सदर स्थित सभागार में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत देवरिया सदर / नगर क्षेत्र देवरिया/ गौरा बरहज के प्रत्येक विद्यालय से कक्षा 6/ 7 /8 में पढ़ने वाले बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ| देवरिया सदर के समस्त 71 उच्च प्राथमिक विद्यालयों की प्रत्येक विद्यालय से 6 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। वही नगर क्षेत्र के सभी 13 उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। 

         प्रतियोगिता में प्रथम चरण में 20 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर छात्र-छात्राओं ने दिया । प्रथम चरण की परीक्षा से द्वितीय चरण हेतु दोनों शिक्षा क्षेत्र के 100-100 चयनित छात्र-छात्राओं को 10 बहुविकल्पी 3 लघु उत्तरीय प्रश्नों की परीक्षा हुई ।इनमें से टॉप करने वाले देवरिया सदर के 6 छात्र- छात्राओं एवं नगर क्षेत्र गौरा बरहज के 6-6 छात्र – छात्राओं को मोमेंटो , नकद धनराशि, विद्यालयों को नकद प्रोत्साहन प्रदान किया गया।यह छात्र- छात्रा जनपद स्तर के लिए प्रतिभागिता करेंगे।द्वितीय चरण में प्रतिभा करने वाले समस्त बच्चों का एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत फरवरी को जनपद गोरखपुर का भ्रमण करेंगे| इस हेतु सभी 200 छात्र- छात्राओं को आज ही टी-शर्ट व कैप प्रदान कर दिया गया। बच्चे पुरस्कार पाकर अत्यंत खुश थे । विज्ञान के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए अपना ध्यान लगाने की बात कही।

पश्चिमी बंगाल: संदेशखाली में फिर भड़की हिंसा शाहजहां शेख के भाई के इलाके में लगाई आग.

            प्रतियोगिता के आयोजन की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी विजयपाल नारायण त्रिपाठी देवरिया सदर / नगर क्षेत्र/ गौरा बरहज में हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन में एआरपी संतोष कुमार मिश्रा ए आरपी भारत रत्न त्रिपाठी एआरपी अजय सिंह , शैलेंद्र नाथ चौबे, मनोज मिश्रा समेत अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।

 

First Published on: 28/02/2024 at 3:52 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India